प्रिया सिन्हा -CIN / पटना में आयोजित होगा “निवेशक सम्मेलन’, 22 देश के उद्योगपति आएंगे-पटना के ज्ञान भवन में 13 और 14 दिसंबर को आयोजित निवेशक सम्मेलन में 22 देश के निवेशक शामिल होंगे. मंत्री संजय झा और मंत्री समीर महासेठ ने किया संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस. बिहार सरकार में सूचना एवं संपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार के लिये विशेष राज की मांग उठाई गई है. मंत्री संजय झा ने कहा कि महाराष्ट्र गुजरात ताकि निवेदक सीमित ना रहे इसके लिए बिहार को विशेष राज्य की जरूरत है. विशेष राज्य का दर्जा मिलने से टैक्स छूट मिलेगा इसे हिंदी पट्टी में निवेशक पहुंचेंगे. मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार की मृत्यु में राज्य हर क्षेत्र में विकास के पद पर अग्रसर है. वही उद्योग मंत्री समीर मार्कशीट ने कहा कि बिहार उद्यमियों के लिए बेहतर जगह है. उद्योग मंत्री समीर मार्कशीट ने कहा कि बिहार औद्योगिक नीतियों को रूबरू कराना इसका प्रमुख मकसद है. मंत्री समीर महाशय ने कहा कि बिहार सरकार के लॉजिस्टिक नीति,टेक्सटाइल्स एवं लेदर पॉलिसी, बिहार प्रोत्साहन नीति इसमें प्रमुख हैं. मंत्री समीर महाशय ने जोड़ देते हुए कहा कि विशेष राज्य का दर्जा का बिहार को मिल जाता है तो टैक्स पर छूट मिलेगा. इसके बिना पर्यटन सहित कई नीति नहीं बन पा रही है सरकार का. बिहार बिजनेस कांक्लेव राज्य में निवेश के अवसरों को पहचान के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा.