Kaushlendra Pandey -CIN ब्यूरो / बोले नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया- मोदी युग में जारी रहेगा वंचितों का विकास. मंत्री सिंधिया ने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूरे हो जाएंगे. यह एक देश के नवनिर्माण के लिए कम समय है पर इतने समय में भी उन्होंने जो कर दिखाया वह एक मिसाल बनकर खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में पिछले 9 सालों में कई बदलाव किया है. हिंदुस्तान दैनिक अखबार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना आलेख लिखा है. सिंधिया अपने आलेख में लिखते हैं इस सफर में एक ऐसे निर्देशक जिनके दूरदर्शी नेतृत्व में सिद्ध कर दिया है कि लोकतंत्र में एक राष्ट्र का जन्म सिर्फ तब होता है जब वह आजाद होता है. बल्कि तब होता है जब वह विकास के नए आयाम हासिल करता है. भारत की सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में देश की संस्कृति विविधता और प्रतिभा का प्रतीक है, और वहां विकास के नए आयाम लिखा जा रहे हैं.