सौरभ निगम -CIN / राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान- भारत तेजी हुई बढ़ती अर्थव्यवस्था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वर्ष प्रत्यक्ष कर संग्रह में 21% से ज्यादा की वृद्धि हुई है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत तेजी हुई अर्थव्यवस्था बनी हुई है और जब उन देशों की अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है तब भारत की अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला ने अमेरिका सहित विभिन्न देशों के आंकड़ों का हवाला देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर सदन के सामने पेश की. कांग्रेस पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का सिर्फ नाम बदलकर काम शुरू किया गया. देश में आर्थिक स्थिति पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पर अर्थव्यवस्था के विषय पर चर्चा से भगाने के विपक्ष के आरोपी को भी सीधे से खारिज कर दिया.