Kaushlendra Pandey -CIN -Delhi ब्यूरो / मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान- प्रधानमंत्री मोदी को डराया नहीं जा सकता. रूसी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा कि मैं कल्पना भी नहीं कर सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी को भारतीय हित और भारत के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लेने के लिए डराया और धमकाया जा सकता है. भारत और रूस का दोस्ती कई वर्षों पुरानी है. दोनों देश कई बार विपरीत परिस्थिति में एक दूसरे की मदद कर चुके हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है. ऋषि राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत द्वारा रुसी तेल खरीदने का फैसला यह दर्शाता है कि भारत कितना शक्तिशाली है और उसका कितना बड़ा मित्र. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि रूस और भारत के बीच सभी क्षेत्रों में संबंध लगातार विकसित हो रहे हैं.