बेतिया, निखिल दुबे : बिहार के बेतिया में मध्याह्न भोजन खाने से एक स्कूल के लगभग 35 बच्चे बीमार हो गए हैं. स्कूल में एक एनजीओ की ओर से भोजन मुहैया कराया जाता था. सभी बीमार बच्चों का इलाज मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. तीन बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह पूरा मामला मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा पंचायत बाबू टोला स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है. स्कूल में एमडीएम का भोजन खाने से इतनी संख्या में बच्चों के बीमार होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वही जिला प्रशासन इस घटना को लेकर सख्त है और खाने की जांच के आदेश दिए गए है. इस घटना से पूरे जिले मे हड़कंप मच गया है. वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल सभी बच्चों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. सभी की स्थिति ठीक है. फिलहाल इस मामले में अभी अधिकारी किसी तरह का बयान नहीं दे रहे हैं.