लुधियाना, निखिल दुबे : थाना फोकल प्वाइंट की चौकी ईश्वर कॉलोनी पुलिस ने लंबे समय से फरार एक आरोपी को बीती रात चेकिंग के दौरान पकड़ा। साहनेवाल के पवा का रहने वाले बलविंदर सिंह उर्फ काका को अदालत ने चोरी के मामले में 2020 से भगोड़ा घोषित किया हुआ था। आरोपी बलविंदर सिंह की इलाके में होने की सूचना पुलिस चौकी ईश्वर कॉलोनी को मिली। जिसके बाद ए.एस.आई रामसरूप पुलिस पार्टी के साथ इलाके में पहुंचे जहा चेकिंग के दौरान आरोपी बलविंदर पकड़ा गया। चौकी इंचार्ज बलदेव चौधरी ने बताया पकड़े गए आरोपी पर 2020 में थाना फोकल प्वाइंट में चोरी का मामला दर्ज था। जिसमे आरोपी बलविंदर उर्फ काका को पकड़ा गया है।
