प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /पटना श्री राम सेंटेनीयल में” स्थापना दिवस” की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के माननीय सेवानिवृत न्यायाधीश श्री रविरंजन के कर कमलों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री राम सेंटेनीयल स्कूल के निदेशक श्री अरुण सिंह, अध्यक्ष श्री सुनील सिंह एवं प्रधानाअध्यापिका श्रीमती स्मिता जोशी तथा सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां की आज के बच्चे कल के भविष्य निर्माता है उनकी इच्छाओं में उज्जवल भारत का सपना है। भारत की उर्वरा भूमि से अंकुरित नई पौध आगे अपनी प्रतिभा व क्षमता के बल पर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करेंगे।श्री राम सेंटेनियल के निदेशक अरुण सिंह महोदय ने अपनी भावनाओं को बच्चों के को समर्पित करते हुए कहा कि बच्चे भविष्य के निर्माता है और बच्चों का सही मार्गदर्शन हो इसके लिए हम सदैव तैयार हैं आने वाली पीढ़ी में हमारे बच्चे अपने प्रतिभा का परचम अवश्य लहराएंगे। स्कूल के तीन संस्थापक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।प्रधानाध्यापिका महोदया ने बच्चों के हौसलों के बारे में मुख्य रूप से सबका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि अगर आज हमारे सामने बच्चे ना होते तो हम आज यहां आप सभी के साथ आज समझ नहीं हो पाए आज का यह पावन दिन हमारे बच्चों की प्रतिभा का दिन है बच्चों के सम्मान का दिन है और मैं बहुत हर्ष के साथ श्री राम सेंटेनियल के बच्चों का हृदय से सम्मान करती हूं कि आप और आपकी प्रतिभा अद्वितीय है।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक महाभारत की कथा।स्वच्छ भारत हमारा स्वस्थ भारत।लगान की प्रस्तुति अविस्मरणीय बन गई दर्शकों में अतीत भारत का चित्र प्रतिबिंबित हो उठा।अनौपचारिक बात चीत (Talk show) की प्रस्तुति बेहतरीन तरीके से की गई।विभिन्नता में एकता की प्रस्तुति बच्चों ने जबकि तो भारत का चेहरा प्रतिबिंब अथवा जो सर्वधर्म भाग्य अपने आप को पूर्ण होते हुए एकता और अखंडता का प्रतीक हो जाता है।नारी शसक्तीकरण की मिशाल ।प्रस्तुति अत्यंत ही सराहनीय रहा।