लुधियाना, निखिल दुबे : गोबिंदगढ़ में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए। इलाके के युवाओं ने चाय, और केसर दूध का लंगर लगाया। इस मौके पर समाज सेवी अभी मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इतनी छोटी आयु में इन साहिबजादों ने अपने जीवन की कुर्बानी देकर समाज के उत्थान के लिए योगदान दिया।
इस दौरान इन साहिबजादों को कई प्रलोभन दिए गए लेकिन यह अपने पिता के बताए धर्म के मार्ग पर अडिग रहे। गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने शहजादों को युद्ध में उतार कर यह संदेश दिया सभी सिख समान है। इस मौके पर प्रभजोत सिंह, आशू, दीप, कीरत, अमित, अंकुश, साहिल, बलराज, हर्ष, रोहित, दिलप्रीत, जगवीर, विशाल, सावन समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।