Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज 17 जनवरी को राजद की ओर से 06 जिलों में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्पों और विचारों को हर लोगों और जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य स्तरीय जिला कार्यकर्ता संवाद की आज दूसरे चरण की शुरुआत हुई। जहां पहले चरण में 10, 11 एवं 12 जनवरी को राज्य के 31 जिलों में कार्यकर्ता संवाद के माध्यम से केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, महंगाई बढ़ानेवाली नीति, नौजवानों को रोजगार के मामले में जुमलेबाजी तथा ठगी का शिकार बनाने, भ्रष्टाचार को भाजपा के द्वारा शिष्टाचार का रूप दिए जाने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में भाजपा के नेताओं की संलिप्तता पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने, हम दो हमारे दो की नीतियों को चलाने तथा गरीबों को और गरीब बनाने कि केंद्र सरकार की जो नीतियां हैं, चल रही है उसको बताने के साथ ही, संविधान और लोकतंत्र विरोधी नीति के माध्यम से भाजपा के द्वारा जिस तरह से लोकतंत्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है, इसके खिलाफ संकल्प लेने की आवश्यकता है। इन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचार तथा संकल्पों और महागठबंधन सरकार के कार्यों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में युवाओं के रोजगार देने, जातीय गणना एवं जिसकी जितनी संख्या उसके आघार पर 75 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सहित बिहार को आगे बढ़ाने के लिए महागठबंधन सरकार के कार्यों को बताया गया। जो कार्यक्रम हो रहें इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, माननीय विधायक, पार्टी के प्रवक्तागण एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित स्थानीय स्तर पर सभी नेताओं के द्वारा कार्यक्रम में भाग ले रहें हैं। दूसरे चरण में 17 एवं 18 जनवरी को 07 जिलों में कार्यकर्ता संवाद होगा।इसी क्रम में आज से दूसरे चरण के तहत पटना जिला के कार्यकर्ता संवाद में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री डॉ मो शमीम अहमद, जहानाबाद में डॉ रामानंद यादव, औरंगाबाद में श्री आलोक कुमार मेहता, अरवल में प्रोफेसर चंद्रशेखर, मधुबनी में कुमार सर्वजीत एवं लखीसराय तथा 18 जनवरी को नवादा में मो शाहनवाज आलम की उपस्थिति में कार्यकर्ता संवाद होगा।जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, माननीय विधायक, विधान परिषद सदस्य, प्रवक्तागण एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष सहित स्थानीय स्तर पर सभी नेता जिला के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी, प्रखंडों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।एजाज ने आगे बताया कि दिनांक 24 जनवरी, 2024 को पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्मशताब्दी समारोह पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी करेंगें। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, पार्टी के प्रदेश, जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश, जिला एवं प्रखंड के अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी।