जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 24 जनवरी ::पटना जिला के फुलवारी शरीफ निवासी नूर आलम ने मानव अधिकार रक्षक संस्था के मुख्य कार्यालय में लिखित आवेदन देकर अनुरोध किया है कि उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाय। उक्त जानकारी मानव अधिकार रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि नूर आलम से प्राप्त आवेदन बताया गया है कि कुछ लोगों द्वारा अरवल क्षेत्र में उनके अपने ही जमीन में बने दुकान पर जबरन कब्जा किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने नूर आलम ने मिलकर उनके जमीन और दुकान से संबंधित कागजातों को देखा और सही पाया।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मानव अधिकार रक्षक की संस्थापिका रीता सिन्हा ने नूर आलम से बात की और उनसे कहा की हमारी संस्था आपके समस्या को लेकर अरवल के अनुमंडल पदाधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारी से मुलाकात करेगी। उसके बाद 23 जनवरी (मंगलवार) को मानव अधिकार रक्षक संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रितु कुमारी, सक्रिय सदस्य रमा गुप्ता, निरंजन कुमार ने अरवल क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी एवम कार्यपालक दंडाधिकारी से मिला। संस्था ने नूर आलम के मामलों की पूरी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मानव अधिकार रक्षक द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन समर्पित किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और कार्यपालक दंडाधिकारी ने फोन कर अंचलाधिकारी को मामले को गंभीरता से जांच करने और जल्द से जल्द नूर आलम के जमीन से अवैध कब्जा को रोकने का निदेश दिया।मानव अधिकार रक्षक की ओर से नूर आलम को आश्वस्त किया गया है कि उन्हें उचित न्याय जल्द ही मिलेगा ।