CIN ब्यूरो पटना /टी पी एस कॉलेज,पटना के प्लेसमेंट सेल एवं Rays Edutech Private Company, Patna संयुक्त तत्वावधान में “Accounting & Taxation” विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ) उपेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया। प्लेसमेंट सेल के कॉर्डिनेटर डॉ श्यामल किशोर के द्वारा छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट ड्राइव में बढ़ चढ़ कर शामिल होने के लिए उत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवेश असिस्टेंट कॉर्डिनेटर डॉ सुशोवन पलाधी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विषय के एक्सपर्ट रिसोर्स पर्सन के द्वारा छात्र- छात्राओं कों “एकाउंटिंग एवं टैक्सेशन” विषय पर संक्षिप्त ट्रेनिंग दी गई। ।कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं के लिए एक परीक्षा भी आयोजित की गई। परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को साक्षात्कार के पश्चात संबंधित विषय पर 6 महीने की निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी एवं रोजगार के अवसर भी प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर Rays Edutech Private Company के कृतिका सिंह एवं सागर वर्मा के द्वारा वाणिज्य विषय के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों से छात्र छात्राओं को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 50 के आसपास विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर पीयूष कुमार, अवनीत कुमार एवं नीरज कुमार ने भी अपना योगदान दिया।