पटना, 06 जनवरी । केंद्र सरकार का अंतरिम बजट भले छोटा हो लेकिन, यह बिहार जैसे राज्यों के लिए बड़ा है। इस बजट में बिहार जैसे विकासशील राज्यों के लिए सब कुछ ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ है। ये बजट GYAN पर आधारित है यानी G-गरीब, Y- युवा, A- अन्नदाता और N – नारी। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को केंद्र में रख कर वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने इस बजट को बनाया है। इससे बिहार को भरपूर फायदा होने वाला है। इस बार केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में बिहार को इस वर्ष 1 लाख 2737 करोड़ की जगह 1 लाख 11 हजार करोड़ ज्यादा मिलेगा यानी की 8500 करोड रुपए अधिक मिलेंगे।गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले पांच साल में और दो करोड़ घर बनाए जाएंगे। इससे पहले तीन करोड़ घर गरीबों के लिए बनाए जा चुके हैं। योजना को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में खर्च होने वाले पैसे को 66 फीसदी बढ़ाकर 7900 करोड़ रुपये किया गया है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ परिवारों को अगले एक साल तक मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। देशभर में एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे। योजना के तहत जिन लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगेगा, उन्हें 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। युवाओं के लिए इस बजट में श्रीमती निर्मला सीतारमण ने प्रावधान किए हैं। इसके तहत एक लाख करोड़ रुपये का फंड बनाया जा रहा है, जिसमें युवा 50 साल तक के लिए ब्याज मुक्त लोन ले सकेंगे। बाकी की पुरानी योजनाएं जैसे कि स्किल इंडिया, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी स्कीम चलती ही रहेंगी।अन्नदाताकिसानों के लिए बजट में श्रीमती निर्मला सीतारमण ने फोकस किए हैं। इसके तहत पुरानी योजनाएं जैसे कि किसान सम्मान निधि योजना और फसल बीमा योजनाएं चलती ही रहेगी, लेकिन इस बजट में वित्त मंत्री ने किसानों के लिए नैनो यूरिया के बाद नैनो डीएपी खाद का प्रावधान रखा है।केंद्रीय बजट में इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीब महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य बढ़ाया गया है, जिसमें 2 करोड़ से 3 करोड़ किया गया है। आशा, आंगनबाड़ी, सहायक-सहायिका को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की घोषणा भी की गई है. वहीं 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर से बचने के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।