चंडीगढ़, निखिल दुबे : राज्य के लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने किसी भी प्रकार की भूमि के पंजीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) की आवश्यकता को खत्म करने का फैसला किया है। सीएम मान ने इस बात की जानकारी अपने सोसल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके दी। बता दें मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक जनहित में यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के लिए कानूनी प्रक्रिया पर पहले ही गौर किया जा चुका है और अधिक जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला आम लोगों से सलाह के बाद लिया गया है और इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा।