पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि बिहार सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट से साफ़ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और अब नये बजट में किये गये प्रावधानों से राज्य की प्रगति की गति और बढ़ने वाली है.बजट की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि 2.78 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हालिया बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. युवाओं के रोजगार के लिए 2024-25 2 लाख 64 हजार से अधिक नियुक्तियां निकालने की घोषणा की गयी है, वहीं उनके उच्चतर शिक्षा के लिए 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है. साथ ही उनकी उद्यमिता को बढ़ाने के लिए 660 करोड़ रु खर्च किये जाने की घोषणा की भी की गयी है.उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रावधानों के मुताबिक राज्य की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 1 लाख नये नये महिला समूहों का गठन किया जाएगा, वहीं शहरी क्षेत्रों से 20 लाख परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए 250 करोड़ रु खर्च किये जायेंगे वहीं उन्हें विभिन्न बैंकों से 10 हजार करोड़ रु ऋण दिलाने का लक्ष्य भी रखा गया है.जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बजट में 52 लाख महिला किसानों को खेती की अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है. वहीं उन्नत बीजों के लिए 102 करोड़ रु की लागत से 100 सीड ह्बों के निर्माण की घोषणा की गयी है. इसी तरह 10 लाख परिवारों को पशुपालन से आच्छादित करने का लक्ष्य भी रखा गया है.नीतीश सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की मेहनत का ही परिणाम है आज बिहार 10.64% की दर से देश में सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बना हुआ है. इसी तरह 18.13% की दर से गरीबी घटाने में भी बिहार सर्वोपरि है. अब इस बजट में किये गये प्रावधानों से बिहार के विकास को नए पंख लगेंगे और बिहार और तेजी से आगे बढ़ेगा.