रामशंकर की रिपोर्ट /वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस’, पटना के द्वारा संचालित संस्थानों वर्मा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस तथा मोना स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए छात्रवृति परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया है। ये संस्थान नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं मैनेजमेंट के क्षेत्र में शिक्षण देने में बिहार में श्रेष्ठ संस्थान माने जाते है। संस्थान के अध्यक्ष श्री डी. के. सिंह ने जानकारी दिया कि ये सभी महाविद्यालय सभी सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त है। सत्र 2024 में नामांकन हेतु छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसके लिए दिनांक 23.02.2024 तक संस्था केwww.varmafoundation.com पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाएगा और सभी संस्थानों के कार्यालय में हार्ड कॉपी के माध्यम से भी आवेदन फॉर्म जमा लिए जाएँगे। आवेदन फॉर्म शुल्क 200/- रुपये होंगे। प्रवेश पत्र निर्गत करने की अंतिम तिथि 24.02.2024 तक रखा गया है, 25.02.2024 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये छात्रवृति परीक्षा-2024 का आयोजन आरा, बक्सर, भभुआ, सासाराम इन चार जिलों में आयोजित की जा रही है। इस प्रवेश परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान पर आएंगे उन्हें 100 प्रतिशत संस्थान की ट्यूशन फीस में छूट दिया जाएगा तथा द्वितीय स्थान पर जो छात्र-छात्राएँ आएंगे उन्हें 75 प्रतिशत और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 50 प्रतिशत तक की छूट संस्थान की ट्यूशन फीस में छूट दिया जाएगा। इसके उपरांत संस्थान में अनेको ऐसे कोर्स में प्रशिक्षण दिए जाते हैं, जिसमें राज्य सरकार के मेधावी योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शिक्षा लोन उपलब्ध कराये जाते हैं।श्री सिंह ने यह भी कहा कि वैसे छात्र जो इस प्रवेश परीक्षा में पंजीयन कराया है उन छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा वर्मा फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित संस्थानों में नामांकन लेने पर 5000 से 20000 रूपये तक की छात्रवृति प्रदान की जायेगी। साथ हीं यह भी कहा कि आज अगर बिहार की बात की जाए तो कई सारे कॉलेज आज बिहार में काम कर रही है, पर वर्मा फाउंडेशन अपने में अलग है यहां पढाई करने वाले बच्चों को हर तरह की सुविधा (लाइब्रेरी, लैब, हास्पीटल ड्यूटी) उपलब्ध कराई गई है। हमारे संस्थान की ओर से बच्चों के लिए उतम लाइब्रेरी के साथ – साथ अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था की गई है।