लुधियाना, निखिल दुबे : पंजाब सरकार द्वारा ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान के तहत जिले के गांवों/शहरों में चलाए जा रहे विशेष कैंप लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहे है। विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी दूर गांवों तक पहुंचकर लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ दे रहे है। शुक्रवार को वार्ड 25 में कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है। बता दे यह कैंप लोगो की सहूलतो को देखते हुए 16 फ़रवरी को वार्ड 25 के अधीन पडते ढंडारी खुर्द पार्क में लगवाया जा रहा है। इन कैंपों से बड़ी संख्या में लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा। हल्का साहनेवाल के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया के निर्देश पर आप नेता कैलाशपती गुप्ता गुड्डू लाला द्वारा कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है।
गुड्डू लाला ने बताया वार्ड की जनता की सहूलतो को देखते हुए इस कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है। बता दें कि इन कैंपों द्वारा लोग जन्म सर्टिफिकेट, आय सर्टिफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टिफिकेट, आयुष्मान कार्ड, जाति सर्टिफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टिफिकेट की एक से अधिक कापियां, दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टिफिकेट, फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टिफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टिफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टिफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ मिलेगा।