Kaushlendra Pandey / साहित्यिक संस्था “हमनवा” के द्वारा प्रसिद्ध शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी की याद में पटना के खादी मॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके बड़े गजल गायक समीर परिमल ने बताया कि साहिर ने यथार्थ और अनुभव को खूबसूरत तरीके से अपने लफ़्ज़ों में पिरोया. संजय कुमार कुंदन ने कहा कि साहिर में हम इतने भूल गए हैं कि साहिल के बारे में कुछ कहना लगता है कि अपने बारे में कुछ कहना है. अन्य वक्ताओं में अविनाश जो रवि किशन अभी अपने विचार व्यक्त किया. परिचर्चा का संचालन करते हुए शहर समीर परिमल ने कहा कि शाहिद की शायरी में रूमानियत और प्रतिरोध का मिश्रण देखने को मिलता है. दूसरे सत्र में साहिर को संगीत में श्रद्धांजलि दी गई.