Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी ने अपने संयुक्त वक्तव्य में जन- विश्वास महारैली को सफल बनाने पर राज्य की जनता,राजद कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने आज पटना से जो परिवर्तन की इबारत लिखी है यह देश की राजनीति के लिए दूरगामी परिणाम लेकर आएगा ।साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि बिहार के लोग मुद्दों के साथ खड़े हैं ,मोदी के साथ नहीं ।एजाज ने आगे कहा कि स्वत स्फूर्त महारैली के सफलता से यह बात स्पष्ट हो गया कि 17 महीने के कार्यकाल में महागठबंधन सरकार ने जो कार्य किया है ,उसको बिहार की जनता ने मुहर लगा दी और आज की महारैली से यह साबित हो गया कि तेजस्वी जी जो कहते थे की रैली में पटना होगा यह पूरी तरह से आज गांधी मैदान और पटना के हर सड़कों पर लोगों का समर्थन, हूजूम, समर्थन दिखा उससे यह स्पष्ट हो गया कि बिहार की जनता महागठबंधन सरकार के कार्यों को न सिर्फ विश्वास और समर्थन दिया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बिहार से संदेश निकला है ,वह देश स्तर तक जाएगा और देश की राजनीति को कहीं ना कहीं प्रभावित करेगा । इस महारैली के बाद भाजपा जदयू और एनडीए के खेमे में जो बेचैनी है वह स्पष्ट रूप से दिख रही है भाजप चाहे जितना भी विधायक तोड़ ले ,लेकिन बिहार की जनता का विश्वास तेजस्वी जी के नेतृत्व पर और राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन पर और मजबूत हुआ है।