CIN /बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने पटना सिविल कोर्ट के गेट के समीप ट्रांसफॉर्मर फटने से दो व्यक्तियों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की और कहा कि इस तरह की घटनाएं हुई पटना सिविल कोर्ट के परिसर में कहीं ना कहीं लापरवाही का नतीजा है। इन्होंने कहा कि इस तरह की घटना में एक वकील और अन्य एक लोगों की मौत दुःखद है। इसमें करीब आधा दर्जन लोगों के झुलसने की भी खबर है। घायलों के लिए समुचित व्यवस्था कराये जाने की भी मांग की है।इन्होंने आगे कहा कि पटना सिविल कोर्ट में वकीलों को बैठने के लिए स्थान मुहैया नहीं कराया जाना और बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर की देखभाल नहीं किया जाना ही इस तरह की दुर्घटना का कारण है। इन्होंने बिहार सरकार से अविलंब वकीलों को बैठने का स्थान मुहैया कराए जाने तथा मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की है । साथ ही साथ इस तरह की लापरवाही में लिप्त लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी मांग की.