प्रियंका भारद्वाज -CIN /अरेराज डाकघर के उपडाकपाल श्री अरूण कुमार तिवारी का पदोन्नति मुख्य डाक महाध्यक्ष पटना द्वारा HSG 2 ग्रेड में किया गया। पदोन्नति के पश्चात चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष आदित्य ने अरुण कुमार तिवारी का स्थानांतरण मोतिहारी कोर्ट डाकघर में किया है। श्री तिवारी ने अपना चार्ज अरेराज के वरीय डाक सहायक प्रभु दयाल प्रसाद को दिया।सभी स्टाफ विदाई के समय काफी भाउक दिखे।काउंटर पे खड़े जमाकर्ता ने कहा की तिवारी जी काफी व्यावहारिक एवम मृदुभाषी स्टाफ थे।कोई भी काम तुरन्त करते थे। अरुण कुमार तिवारी ने कहा की अरेराज डाकघर मुझे हमेशा याद रहेगा।यहां के सभी स्टाफ अच्छे है। श्री तिवारी को पुष्प गुच्छ एवम अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।मौके पे मनोहर कुमार, सुधू पांडेय, आनंद शर्मा, राम नरेश सिंह, विशुद्धानंद पांडेय एवम अन्य लोग उपस्थित थे।