CIN /कांग्रेस नेता पप्पू यादव का किशनगंज पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत,पप्पू यादव ने राहुल गांधी को बताया संत.कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बागडोगरा से पूर्णिया जाने के क्रम में पहली बार किशनगंज पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव का कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से बस स्टैंड के निकट स्वागत किया ।पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने राहुल गांधी को संत बताते हुए कहा की वो एक त्यागी पुरुष है और कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानी का रहा है।उन्होंने कहा की एक त्यागी और संत ही लगभग दस हजार किलोमीटर की यात्रा कर सकता है ।वही उन्होंने कहा की कोसी सीमांचल की जनता हमारे लिए भगवान है और कांग्रेस का परिवार है। श्री यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा में टिकट लेने वाला कोई नहीं है इसी लिए सीता सोरेन और नवीन जिंदल को टिकट दिया जा रहा है ।