पटना: छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर आज जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं ने कंकड़बाग़ स्थित शिवाजी पार्क में शिवाजी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उप महापौर प्रत्याशी सीमा पटेल, अरुण कुमार सिन्हा, अखिल भारतीय धानुक महासंघ के अध्यक्ष व जदयू के वरिष्ठ नेता शंकर प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सत्यप्रकाश नारायण आदि की उपस्थिति रही.इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि शिवाजी महाराज मां भारती के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने मातृभूमि के गौरव और अस्मिता के लिए वीरता पूर्वक संघर्ष किया और मराठा साम्राज्य की नींव तैयार की. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज भारतीय गणराज्य के महानायक व महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे. गुरिल्ला युद्ध के जरिये उन्होंने मुगलिया शासन की चूलें हिला दी थीं. भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना का श्रेय भी उन्ही को जाता है. राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण, निष्ठा, उनके जीवन, रणनीतियों और युद्ध कौशल से लोग आज भी प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने कहा कि शिवाजी राष्ट्रवाद के विचार में विश्वास करते थे, जहाँ उनकी प्रजा का कल्याण और समृद्धि सर्वोपरि थी. उन्होंने विदेशी शासन से मुक्त एक ऐसी भूमि की कल्पना की, जहाँ प्रत्येक नागरिक को पनपने का अवसर मिले. उनका जीवन वीरता, दृढ़ संकल्प और अपने लोगों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए समर्पित था. उनकी वीरता, संघर्षों और प्रशासनिक कौशल ने भारतीय इतिहास की दिशा को एक नया आकार दिया. उनकी विरासत राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक के रूप में हमेशा जीवित रहेगी और अपनी असाधारण उपलब्धियों से हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी.