General info / सामान्य जानकारी – Salman Khan का पूरा नाम है Abdul Rashid Salim Salman Khan और जैसा कि हमने बताया ये कमाल के अभिनेता है जो अक्सर टेलीविज़न पर भी बिग बॉस और दूसरे शोज को होस्ट करने के लिए भी आते रहते है | न केवल भारत में बल्कि पूरे दुनियाभर में जन्हा जन्हा जन्हा भारतीय रहते है वंहा उनकी बहुत बड़ी फैन फोल्लोविंग है जिसकी वजह से हम कहते है सकते है कि सलमान भारत के एक बेहद सफल अभिनेता है जो न केवल लोकप्रिय है बल्कि bollywood में सबसे अधिक वेतन पाने वाले एक्टर भी है |
Family and Education / परिवार और शिक्षा – सलमान का जन्म 27 December 1965 को स्क्रीनराइटर सलीम खान के घर हुआ और यह सलीम खान के सबसे बड़े बेटे है जो सलीम और उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक (बाद में सलमा खान ) के बेटे है | सलीम खान के पूर्वज अफगानिस्तान से belong करते है जो बाद में मध्यप्रदेश के इंदौर में आकर बस गये थे | इनकी माता सुशीला जो कि शादी के बाद सलमा नाम से जानी जाती है वो महाराष्ट्र से belong करती है जबकि सलमा के पिता जम्मू कश्मीर के है और उनका नाम है बलदेव सिंह चरक | यही वजह से कि सलमान से जब उनका धर्म पूछा जाता है तो वो कहते है वह हिन्दू और मुस्लिम दोनों है |
सलमान के पिता ने बाद में Helen Jairag Richardson से शादी कि जो खुद एक फिल्म अभिनेत्री रह चुकी थी और जिनसे सलीम और उनकी दूसरी पत्नी से दो बेटे हुए अरबाज खान और सोहेल खान और बेटी अलवीरा खान बाद में सलीम खान ने एक और बेटी को गोद लिया जिन्हें हम अर्पिता खान के नाम से जानते है |
Salman Khan ने अपनी शुरूआती शिक्षा जो है वो St. Stanislaus High School in Bandra जो मुम्बई का स्कूल है वंहा से और उसके बाद कुछ सालों तक ग्वालियर के The Scindia School से की और फिर ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने Elphinstone College में एडमिशन लिया लेकिन फिर दूसरे साल में ही college छोड़ दिया |
निजी जिन्दगी / Personal life – सलमान खान चूँकि अभी 50 (पोस्ट लिखे जाने तक ) से पार हो चुके है लेकिन अभी तक कुंवारे है और इनकी शादी के बारे में कयास लगाये जा रहे है कि वो रोमानियाई मॉडल लुलिया से शादी करने वाले है | ऐसे में सलमान के रोमांस के सफ़र के बारे में बात करें तो यह काफी लम्बा नजर आता है और सबसे अधिक चर्चित अफेयर जो इनका रहा है वो है विश्व सुन्दरी रह चुकी बेहद खूबसूरत ऐश्वर्या राय के साथ जो अभी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की पत्नी है | ऐसा कहा जाता है कि सलमान ने ऐश्वर्या को ब्रेकअप का बाद बहुत प्रताड़ित किया जिसकी वजह से मार्च 2002 में ऐश्वर्या ने इनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी और इस संबध में एक ऑडियो भी जाती हुआ था जिसे ऐश्वर्या और सलमान के बीच की बात और धमकियां शामिल थी जिसके जांच के बाद पाया गया कि वो ऑडियो कॉल नकली था |
उसके अलावा Salman Khan का नाम सोमी अली और संगीता बिजलानी और कैटरीना कैफ के साथ भी जोड़ा गया है जो समय समय पर अख़बारों की सुर्खियाँ बनता रहा है |
Interesting facts / रोचक तथ्य – सलमान के बारे में कुछ रोचक तथ्य इस प्रकार है –
15 जनवरी 2008 को लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में सलमान खान की आदमकद मोम की प्रतिमा लगाई गई और इस तरह संग्रहालय में मोम की प्रतिमा के रूप में दिखाई देने वाले वे चौथे भारतीय अभिनेता बन गए।
2007 को Salman Khan को मनोरंजन के क्षेत्र में इनके अहम् योगदान को देखते हुए राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
Salman Khan cases / सलमान खान और कानूनी केस – सलमान खान पर एक से अधिक कानूनी केसेस हो चुके है जिनमे से कुछ का निपटारा हो गया है और कुछ मामले अभी भी विचाराधीन है इनमे से मुख्य निम्न है –
28 सितम्बर 2002 को सलमान के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए फूटपाथ पर सोये हुए व्यक्ति की मृत्यु के सम्बन्ध में केस दायर किया गया जिस पर लम्बे समय तक चली सुनवाई के बाद इन्हें दोषी नहीं पाया और और इस केस में कुछ और पहलुओं के लिए जाँच अभी लंबित है | यह केस hit and run case के नाम से जाना जाता है |
17 फरवरी, 2006 को एक दुर्लभ प्रजाति के हिरन चिंकारा के शिकार के सम्बन्ध में उन्हें अदालत ने दोषी पाया और एक साल की सजा सुनाई लेकिन बाद में उच्च अदालत में अपील करने के बाद सजा पर रोक लगा दी गयी | यह मामला काले हिरन के शिकार के नाम से महशूर है |
सलमान छह दिन जेल में भी बिता चुके है जन्हा से 31 अगस्त 2007 को जमानत मंजूर किये जाने के कारण इन्हें रिहा कर दिया गया |
Career / कैरियर – सन 1988 में सलमान ने अभिनय की दुनिया में अपनी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी से शुरूआत की । इसके बाद 1989 में सलमान ने “ मैंने प्यार किया “ फिल्म की जिसकी वजह से इन्हें बेहतर पहचान भी मिली और साथ ही यह फिल्म कमाई के तौर पर भी सफल रही थी | इसके बाद सलमान ने बहुत सी फिल्मे की जिसमे से कुछ बेहतरीन फिल्मे है साजन हम आपके हैं कौन , व बीवी नंबर 1 और साजन आदि जिन्होंने न केवल कमाई की बल्कि साथ ही सलमान को एक सफल अभिनेता भी बना दिया इसके अलवा सलमान की मुख्य फिल्मे निम्न है जिन्होंने इन्हें एक कामयाब अभिनेता के तौर पर स्थापित किया –
- वांटेड
- दबंग
- बॉडीगार्ड
- हम दिल दे चुके सनम
- जय हो
- आदि