पटना, 9 अप्रैल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन पर महिला मोर्चा के “शक्ति संपर्क यात्रा” को रवाना किया। इस मौके पर शक्ति स्वरूप बेटियों की आरती उतारी गई और तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया। इस शक्ति संपर्क यात्रा के जरिये महिला मोर्चा के कार्यकर्ता और महिला लाभार्थी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी और केंद्र सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं के विषय मे घर घर तक जानकारी देंगी। इस दौरान सनातन के विचारों से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि ये सभी महिला कार्यकर्ता मेरे चुनाव क्षेत्र पटना साहिब के सभी 6 विधानसभा में मातृशक्ति से संपर्क कर विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला-केंद्रित योजनाओं के माध्यम से नारी शक्ति के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में उठाए गए कदम के बारे में जानकारी देंगी। श्री प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई और उसे सरजमी पर उतारा।इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, सजल झा, रणवीर नंदन, शोभा , सीमा पांडेय, कंचन गार्गी , सोनी मिश्रा, इंदु शर्मा, कांति केसरी , अमित प्रकाश बबलु, पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।