Kaushlendra Pandey /राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता सह राजसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की वर्ष 2015 में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 9 बर्ष पहले संविधान की समीक्षा तथा आरक्षण व्यवस्था को परिवर्तन करने. की बात कही थीं और उस समय जो बातें कही गई थी तब उन बातों को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद.ने बंच ऑफ़ थौड किताब में लिखी बातों का जिक्र किया और जो बातें उसमें वर्णित थी उन बातों को लोगों तक पहुंचाया ।और जो बातें उस किताब में थी उसमें संविधान को नही मानने वाली बात थी। लालू जी ने उस किताब की बातों को बिहार के कोने कोने तक पहुंचाई थी और एक संदेश दिया था ।आज पुनः वैसी ही स्थिति बनाई जा रही है और भाजपा के नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। भारत का संविधान दिखाते हुए प्रो मनोज झा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला उन्होने कहा की वो संविधान बदलने की बात करते है जबकि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का ये संविधान सबको हक और अधिकार की गारंटी लेता है जिसमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और हर स्तर पर सम्मान सहित सभी मुद्दो की गारंटी देती है। जबकि मोदी जी के लोग इसको बदलने की बात करते है । संविधान में संशोधन हो सकता है आप इसे बदल नही सकते हैं। ये लोग आरक्षण खत्म करने वाले लोग है और गरीबों, शोषितों ,वंचितों,पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों , आदिवासीयों और अल्पसंख्यकों के अधिकार को समाप्त करने वाली बातें करते हैं। देश की जनता इसका ख्याल रखें। क्या सचमुच संविधान बदल जाएगा यह सब लोग पूछ रहे हैं लेकिन भाजपा के नेता साफ-साफ जवाब देने की जगह लोगों को भ्रम में रख रहे हैं।आज अच्छी नियत वाले सत्ता में नहीं है। इन्होंने आगे कहा कि ये संविधान एक बेहतरीन दस्तावेज है और हम सबको बेहतर ढंग से जीने का अधिकार देता है । संविधान बदलने वाले देश में नागपुर का विधान लाना चाहते हैं । आज देश की जनता को संविधान बचाना है। हमारा संकल्प नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सब कुछ संविधान से लिया गया है। संविधान बदलने वालों पर प्रधानमन्त्री जी क्यूं नही बोलते है। अपने लोगो से क्यों नही कहते इसपर कोई कुछ नही बोलेगा । और जो इस तरह से बोल रहे हैं ,उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं उन्हें चुनाव लड़ने से रोकते क्यों नहीं हैं।प्रोफेसर मनोज झा ने कहा कि काम का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है तेजस्वी जी इसका जिक्र कर रहे है ।संविधान बचाने का यह चुनाव है और इसके लिए लोगों को एक साथ आना होगा और वैसे लोगों को मजबूती से जवाब देना होगा । हम समानता की बात करते है। ये उत्पीड़न वाले है इनको उत्पीड़न पसंद है।प्धानमन्त्री के बयान पर मनोज झा ने कहा की यही प्रधानमन्त्री जी हर साल 2 करोड़ नौकरी की बात कर रहें हैं,और लोगो ने इसी वादे पर वोट किया लेकिन हुआ क्या । इनकी बातों पर कौन भरोसा करेगा । मोदी जी अभी भी वक्त है जो बयान दे रहें है उनके टिकट काट दीजिए । आपके बयान देने पर कौन विश्वास करेगा ,क्योंकि आपने हमेशा दो तरह की बातें की है।
प्रोफेसर मनोज झा ने कहा कि बिहार में नौकरी का मतलब तेजस्वी है और यहां प्रधानमन्त्री इस पर बात नही कर रहें है। हमे प्रचारमंत्री मिले है ।मोदी जी को आइना लेकर चलना चाहिए , रोजगार और मणिपुर के मुद्दे पर क्यों नही बोल रहें है। आईना इनको सच दिखाएगा । इन्होंने सभी से संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ खड़े होने और वैसे लोगों को जवाब देने की अपील की जो आज संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ,मृत्युंजय तिवारी ,अरुण कुमार यादव ,प्रमोद कुमार सिन्हा ,प्रदेश महासचिव मुकुंद सिंह , डॉ कुमार राहुल सिंह, प्रमोद कुमार राम एवं प्रदेश राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।