जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 21 अप्रैल, 2024 ::लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, 2024 को अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छ्त्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप और पुंडुचेरी की 102 लोकसभा सीटों पर सम्पन्न हो गया है।अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के इन सभी राज्यों की कुल 89 सीटों पर मतदान होंगे। 7 मई को तीसरे चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी, पश्चिम बंगाल, दादरा एंड नगर हवेली और दमन एवं दीव और जम्मू कश्मीर के सभी राज्यों की कुल 94 सीटों पर मतदान होंगे। 13 मई को चौथे चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर केइन सभी राज्यों की कुल 96 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन 18 अप्रैल को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है और उम्मीदवार 29 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।20 मई को पांचवें चरण में बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, यूपी, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के इन सभी राज्यों की कुल 49 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है और उम्मीदवार 6 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।25 मई को छठे चरण में बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के इन सभी राज्यों की कुल 57 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 6 मई है और उम्मीदवार 9 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।1 जून को सातवें और अंतिम चरण में बिहार, हिमाचल, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ के इन सभी प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन 7 मई को जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार नामांकन फार्म भर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 14 मई है और उम्मीदवार 17 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। पहले चरण से सातवें चरण तक हुए मतदानों की गिनती 4 जून को होगी। बिहार में प्रथम चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई मतदान हो गया है। अब दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका, तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया, चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर, पांचवे चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर, छठ्ठे चरण में वाल्मीकिनगर, प. चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज एवं सीवान और सातवें एवं अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट एवं जहानाबाद मतदान होगी।
————-