बक्सर/पटना: आज बक्सर में एनडीए के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक यादव भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह आदि उपस्थित रहें. वार्ता से पहले जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रंजन ने बबलू राम, विजय श्रीवास्तव, जहूर खान हवलदार यादव, उमेश पटेल आदि दो दर्जन से अधिक युवाओं को पार्टी की सदयस्ता भी प्रदान करवाई.प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद एनडीए को लेकर हर सीट से सकारात्मक रुझान सामने आ रहे हैं. वहीं विपक्षी दलों की मौकापरस्ती और परिवारवाद को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. विपक्ष का मनोबल पूरी तरह से गिर चुका है, जिसकी छाप इनके बयानों में साफ़ नजर आ रही है. वास्तव में एनडीए बिहार की सभी सीटें जीतने वाला है. चुनाव बाद विपक्षी नेताओं को मुंह छिपाने की भी जगह नहीं मिलेगी.उन्होंने कहा कि वास्तव में एनडीए सरकार ने समाज के हर जाति-वर्ग के लिए जिस तरह से विकास की गंगा बहाई है, उसने विपक्ष के ‘फूट डालो और राज करो’ की रणनीति की धज्जियां उड़ा दी है. अब उन्हें भी विकास की पिच पर आना पड़ रहा है, जहां उनके नेता चारो खाने चित्त होने वाले हैं.उन्होंने कहा कि एनडीए की नीतीश सरकार ही है जिसने आधी आबादी को भी पूरा हक दिया है. आज नीतीश सरकार के कारण ही बिहार की महिलाओं को उनकी आधी आबादी के अनुरूप पंचायत और नगर निकायों के चुनावों में 50% आरक्षण का लाभ मिल रहा है. इससे राबड़ी जी के राज में घरों में कैद रहने वाली महिलाएं आज आगे बढ़कर समाज का नेतृत्व कर रही हैं. दरअसल महिलाओं की शिक्षा से लेकर रोजगार तक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा शुरू की गयी क्रांतिकारी योजनाओं ने भी आज बिहार की महिलाओं का जीवन बदल दिया है. इसी वजह से पहले घर से बाहर निकलने में झिझकने वाली बिहार की महिलाएं आज पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं. .राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार ने ही बिहार की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बिहार में इंटरमीडिएट पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान किया है. इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए भी में 33 प्रतिशत सीट लड़कियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से ही बिहार देश का ऐसा पहला राज्य बना जहां महिलाओं को पुलिस विभाग व अन्य सरकारी नौकरीयों में 35 फीसदी का आरक्षण दिया गया. इसी सरकार ने महिलाओं के लिए शिक्षा विभाग की नौकरियों में 50 प्रतिशत तक आरक्षण का प्रावधान भी किया हुआ है.इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि विपक्षी दलों के पास आगामी चुनाव को लेकर न तो कोई नीति है और न ही साफ़ नियत. इनका हर दल किसी न किसी खानदान या व्यक्ति विशेष की जागीर है. वहीं हर दल के युवराज घमंड में चूर हैं. इसी के कारण यह न तो एक दूसरे का सम्मान करते हैं और न ही इनके कार्यकर्ताओं में आपसी सहयोग की भावना है. एजेंडाविहीन इन दलों का एकमात्र मकसद अपने प्रमुख खानदानों की जमींदारी को बचाए रखना है. इसी की मजबूरी में यह एक दूसरे के साथ खड़े हैं. जनता जानती है कि इनकी एकता ताश के पत्तों की तरह है जो एक झोंके से भरभरा कर गिर जायेगी.उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता स्वभाव से राष्ट्रवादी है. उनके सामने विपक्ष का कोई प्रोपगैंडा काम नहीं आने वाला. लोग जानते हैं कि इनके पास न तो विकास करने की नीति है और न ही नियत. इन्होने बार-बार यह साबित किया है कि इन्हें विकास से चिढ़ है. इनके लिए विकास का मतलब सिर्फ अपने परिवार की संपत्ति का विकास करना है. बक्सर की जनता इनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी.