पटना, 29 अप्रैल। बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज कहा कि सनातन समर्थक किसी के विरोधी नहीं, लेकिन अपमान करने वालों को नहीं बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सही अर्थों में देश को विकसित और समृद्ध बनाने का चुनाव है। पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्री राधा मोहन सिंह जी के नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा में भारी भीड़ को देख उत्साहित श्री चौधरी ने कहा कि जनता का जोशो-खरोश एनडीए के जीत का प्रमाण है। पूर्वी चंपारण की जीत हर बार से इस बार ऐतिहासिक साबित होगा।उन्होंने कहा कि आज देश को श्रेष्ठ और विकसित बनाने के लिये ताकतवर नेतृत्व जरूरी है कि सही समय पर निर्णय ले सके। उन्होंने कहा कि आज मजबूत नेतृत्व का ही परिणाम है कि कश्मीर में धारा 370 भी समाप्त हो गया तथा 500 साल से चल आ रहा राम मंदिर का विवाद भी भव्य राममन्दिर निर्माण के साथ समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि आज प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में पहुंच गए। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि 370 हटाने को लेकर लोग कहते थे कि खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन खून की नदियां क्या बहेंगी जो सुरक्षाबलों पर पत्थर चलाते थे वह भी बिल में घुस गए। यह है नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व । भाजपा के अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि राजद अध्यक्ष सावन में मटन बना कर कांग्रेस के नेता को खिला रहे हैं जबकि उनके पुत्र और आगे निकलकर नवरात्रि में हेलीकॉप्टर में मछली खा रहे हैं और सनातन का अपमान कर रहे हैं। श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन का अपमान करना बंद कर दें।उन्होंने उपस्थित लोगों से पूरे बिहार में एनडीए के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की।