पटना 30 अप्रैल 2024 , राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि अभी भाजपा नेताओं में इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन कितना ज्यादा झूठ बोल सकता है। वहीं उसके सहयोगी दलों के नेताओं में इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन कितना अधिक जी-हजूरी कर सकता है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद के परिवर्तन पत्र और कोंग्रेस के न्याय पत्र में जिस जनहित के मुद्दों को प्रमुखता दी गई है वह उन्हें पच नहीं रहा है। जनता के बीच जाने का उनके पास अब कोई विकल्प हीं नहीं बचा है। इसलिए जनता का विश्वास और भरोसा खो चुकी भाजपा के नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर लोगों को भ्रमित करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को अपने दस वर्षों की नाकारात्मक उपलब्धियों पर बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है तो विपक्षी दलों के बारे में झूठे एवं आधारहीन तथ्यों के आधार पर लोगों को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उनके सहयोगी दल भी अपने अस्तित्व को भाजपा के हाथों गिरवी रख कर न केवल जी-हजूरी में लगे हुए हैं बल्कि वे भी झूठ पर झूठ बोलने के दौर में आगे आने की बेचैनी दिखा रहे हैं।राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो चरणों में सम्पन्न हुए मतदान में बिहार के मतदाताओं ने जिस प्रकार भाजपा और उसके सहयोगियों को खारिज कर दिया है उससे उनकी तिलमिलाहट काफी बढ़ गई है जिसकी प्रतिक्रिया में वे अनाप-शनाप बोलने लगे हैं। और यही वजह है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बिहार में उनके शीर्ष सहयोगी भी तेजस्वी जी द्वारा उठाए गए सवालों का जबाब देने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। और अनर्गल बातों से लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दे रहे हैं।