पटना, 7 मई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं, तब लालू प्रसाद को आरक्षण याद आता है। ऐसे उनका आरक्षण मॉडल अपने परिवार तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। श्री चौधरी आज नालंदा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्री कौशलेंद्र कुमार जी के नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा में शामिल होने नालंदा पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने लोगों से मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी को मजबूत करने के लिए कौशलेंद्र कुमार जी को प्रचंड विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक लालू प्रसाद बिहार की सत्ता में थे तब उन्होंने अपने परिवार को छोड़कर किसी एक व्यक्ति को भी आरक्षण देने का काम नहीं किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी नालंदा के श्रम कल्याण केंद्र के प्रांगण में जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा एवं जदयू की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री ने बिहार में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया। श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए कोई भी समझौता करने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश में एनडीए की सरकार में सोलर युक्त बिजली लोगों को मिलने लगेगी जिसका बिजली बिल भी लोगों को नहीं देना पड़ेगा।