नई दिल्ली: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमन्त्री के बिहार में हुए रोड शो ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नमो-नीतीश की जोड़ी को एकसाथ देखने के लिए जिस तरह से बच्चे-बूढ़े जवानों और महिलाओं का तांता लगा था उसे देखकर विपक्षी दलों का रहा-सहा हौसला भी ध्वस्त हो गया. उन्होंने कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद जहां राजद के युवराज जहां सहारे पर चलने लगे हैं वहीं कांग्रेस के नेता अपना आप खोकर बे-सिरपैर की बयानबाजी पर उतर आये हैं. लेकिन आज के रोड शो में नमो-नीतीश की जोड़ी ने दिखा दिया कि उनका जोश और दुगना हो चुका है. आज जुटी लोगों की भीड़ यह दिखाती है कि नमो-नीतीश अभी भी विपक्ष के हर झूठ पर भारी पड़ रहे हैं. बिहार की सभी सीटों पर जीत की गारंटी देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण के दौरान एनडीए सरकार के प्रति जनता का जो स्नेह, प्यार व समर्थन देखने को मिला है वह अपने आप में अद्भुत है. बिहार का हर निवासी नमो-नीतीश की जोड़ी का ब्रांड अम्बेसडर बना हुआ है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों के रटे-रटाए झूठ और दुष्प्रचार से लोग अब चिढ़ने लगे हैं. इनके आरक्षण घटाने, विरासत पर टैक्स लगाने और लोगों की चमड़ी का रंग देखने जैसे बयानों ने लोगों की गुस्से की आग में घी डालने का काम किया है.जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हकीकत में इतने वर्षों में भी नमो-नीतीश के कामों में कोई खोट न निकाल पाने से राजद-कांग्रेस मानसिक दिवालियेपन का शिकार हो गये हैं. इसी वजह से इन्हें झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ और सूझ ही नहीं रहा. हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी इनके आरक्षण और संविधान को खतरे में बताने का तोतारटंत शुरू हो चुका है. दूसरी तरफ जनता जानती है कि संविधान और आरक्षण को सबसे बड़ा खतरा इन्हीं दोनों पार्टियों से है.उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस यह जान ले कि उनके हर झूठ का जवाब जनता के पास है. नमो-नीतीश की जोड़ी से देश और राज्य में क्या परिवर्तन आया है वह सभी के समक्ष है. विकास कार्यों को नकारने से उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला.