CIN / सुशील मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मित्र सुशील मोदी का निधन अत्यंत दुखद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनके अमूल्य योगदान रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर याद करते हुए कहा कि जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका हमेशा याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों के पुराने मित्र को खोकर असामयिक निधन से अत्यंत मुझे दुख हुआ. भारतीय जनता पार्टी शोक की लहर.