CIN /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गरीबों के सम्मान को ठेस पहुंचाने तथा उपहास बनाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने ने अपने उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए गरीबों, शोषितो और वंचितो के प्रति इस तरह का बयान कि सभी वर्गों के गरीब ज्यादा बच्चा पैदा करते हैं। इनके दिए गए इस तरह के बयान गरीबों की भावना को ठेस पहुंची है, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है ।और यह कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री जी के गरीबों की प्रति सोच को स्पष्ट करता है। इस तरह के बयान के बाद से यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा चौथे चरण के चुनाव के बाद यह मान चुकी है कि सत्ता में वो वापस नहीं आने वाले हैं ,इसीलिए प्रधानमंत्री जी अपने हिंदू -मुसलमान वाले बयान से मुकर रहे हैं जबकि सबको पता है कि उन्होंने किस तरह से भ्रम और धर्म का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया।