पंजाब, निखिल दुबे : चुनाव आयोग ने जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को हटा दिया है। दोनों अधिकारियों को गैर चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है। जालंधर के पुलिस आयुक्त IPS स्वपन शर्मा और लुधियाना के पुलिस आयुक्त IPS कुलदीप चहल का चुनाव आयोग ने तबादला कर दिया है। यह फैसला तब लिया गया है जब पंजाब में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और 1 जून को मतदान होना है।
बता दें कि छह महीने पहले ही स्वपन शर्मा ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर का प्रभार संभाला था। वह 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जबकि कुलदीप सिंह चहल को नवंबर में लुधियाना का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। वह भी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने मनदीप सिंह सिद्धू की जगह ली थी। चहल चंडीगढ़ के एसएसपी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।