Kaushlendra Pandey /पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार डॉ मीसा भारती के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री बीनू यादव, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम सहित सैकड़ों की संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर अपने संबोधन में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह से दलितों ,शोषितो,वंचितों के हक और अधिकार को छीना जा रहा है, इसके लिए हम सभी को सजग रहना होगा। और पूरी एकजुट के साथ इंडिया गठबंधन के सभी साथी मिलकर चुनाव जीतने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे और हर घर और हर लोगों से संपर्क करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक ने कहा कि हम सभी को फुलवारी प्रखंड के सभी पंचायत के साथ-साथ नगर परिषद में बेहतर समन्वय के साथ चुनाव अभियान चलाना है और चुनाव जीतने के संकल्पों को मजबूती के साथ सर जमीन पर उतारना होगा।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव यादव, देवकुसुन ठाकुर, पिंकी भारती, अशोक यादव, मंसूर अली, दिनेश पासवान,सलाउद्दीन मंसूरी, मोहम्मद शाबान खान, कौसर खान, राकेश रंजन रजक,प्रसिद्ध यादव, मोहम्मद गोल्डन, मोहम्मद आसिफ, सुरेंद्र यादव, तनवीर अहमद, शाहनवाज अली, शेखर यादव,छोटे खान, मोहम्मद अर्श, टिंकू, दिनेश रजक चट्टान सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कल पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के 70 फीट से बल्लमीचक तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी का जन संपर्क अभियान और रोड शो का कार्यक्रम है।