पटना: तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए जदयू के प्रदेश सचिव सह मिडिया पैनलिस्ट मोहित प्रकाश ने आज कहा है कि जिस राजद ने अपने जंगलराज से युवाओं की एक पूरी पीढ़ी के भविष्य का कबाड़ा कर दिया उसके युवराज का विकास और जॉब का राग अलापने पर किसी को विश्वास नहीं है. यह दिखाता है कि जंगलराज के युवराज अब झूठ बोलने में अपने राजनीतिक गुरु राहुल गांधी को भी मात दे चुके हैं. तंज कसते हुए जदयू के मोहित प्रकाश ने कहा कि हकीकत में गरीबों से उनकी जमीनें लिखवा कर चौथे दर्जे की नौकरी देने के लिए प्रसिद्ध लालू परिवार के युवराज के जॉब से जनता डरती है. लोगों को पता है कि इनके जॉब शो में लोगों की पढाई लिखाई के सर्टिफिकेट नहीं बल्कि जमीन के कागजात देखे जायेंगे. इसमें युवाओं की योग्यता नहीं बल्कि जमीन की कीमत देखी देखी जायेगी. कुल मिलाकर इनके जॉब शो में परीक्षाओं की जगह नौकरियों की बोली लगायी जाएगी, जिसे बिहार की जनता कभी कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि राजद के राज में केवल अपराधी फलते फूलते हैं. अपने जंगलराज में इन्होने रंगदारी और अपहरण को उद्योग जैसा बना दिया था. बिहार के युवाओं के हाथों में इन्होने किताबों की जगह कट्टा थमा दिया था. ज्ञान की भूमि कहे जाने वाला बिहार इनके जंगलराज में अपराधियों का स्टार्ट अप हब बन गया था. पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी अच्छे से जानते हैं कि न तो उनका गठबंधन सत्ता में आने वाला है और न ही उन पर वादे पूरे करने का कोई दबाव डालने वाला है. इसीलिए वह चाहे तो 100 करोड़ नौकरी देने का वादा भी कर सकते हैं. लेकिन लोगों की हड़पी जमीने लौटाने के लिए न तो उन्हें सत्ता के जरूरत है और न ही किसी पद की. यदि वह चाहें तो एक दिन में ही यह काम कर सकते हैं. तेजस्वी को यदि जनता का विश्वास जीतना है तो उन्हें पहले जमीन लौटाओ अभियान चलाना चाहिए. मोहित प्रकाश ने कहा कि वास्तव में तेजस्वी यादव झूठे बयानों के जरिये लालू परिवार द्वारा किये गये काले कारनामों से अपना पिंड छुड़ाना चाहते हैं. इसीलिए वह बार-बार विकास के फर्जी दावे करते रहते हैं. लेकिन उनके कामों से यह साफ़ है कि मौका मिलने पर वह लालू जी का रिकॉर्ड तोड़ने से भी बाज नहीं आएंगे.