CIN -पटना / “हिंदुस्तान अखबार” से बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे – इंडिया गठबंधन को अच्छी बढ़त मिल रही है. लोकसभा चुनाव मैं कांग्रेस पार्टी के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है. एक तरफ जहां प्रदर्शन सुधारने की दूसरी तरफ गठबंधन दलों से बेहतर तालमेल बनाकर चलना.6 चरणों का मतदान समाप्त हो गया है . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बार हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह का गठबंधन है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर एक ही गठबंधन है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया के बीच इंडिया गठबंधन की तरफ से देश की जनता चुनाव लड़ रही है. क्योंकि देश की जनता गरीबी महंगाई जैसी समस्याओं से तंग आ चुकी है. नीतीश कुमार पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे में कहा कि नीतीश कुमार खुद डर कर चले गए.