पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अतिपिछड़े समाज के नेता राजीव रंजन ने आज कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद आये तमाम एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलते देख इंडी गठबंधन के नेता सदमें में चले गये हैं. इन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि जनता इनके झूठ और दुष्प्रचार के झांसे में कैसे नहीं फंसी. इनकी सिसकियां अभी से शुरू हो चुकी हैं और 4 जून को इनका सामूहिक रुदन प्रारंभ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आकलनों के मुताबिक इस चुनाव में जनता ने इंडी गठबंधन की ऐसी दुर्गति बनाई है कि उन्हें उनके शासित राज्यों में भी सीटें नहीं मिल रही है. यहां तक कि रायबरेली में भी इनकी हालत सही नहीं दिख रही है. हकीकत में इनकी हालत एग्जिट पोल के नतीजों से भी बुरी साबित होने वाली है. यही वजह है कि इनके नेता अनाप-शनाप बोल कर अपनी इज्जत बचाने की कोशिशों में जुट गये हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में लोकतंत्र बनाम वंशवाद हुए इस चुनाव में जनता ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि देश में वंशवादी राजनीति के दिन अब लद चुके हैं. लोग अब राजा के बेटे को राजा बनाने के बजाए देशहित में काम करने वालों के पक्ष में खड़े होने लगे हैं. इस चुनाव ने यह भी साबित कर दिया है कि अब लोगों को मुफ्त की रेवड़ियों का सपना दिखा कर ठगा नहीं जा सकता. जनता अब काफी समझदार और परिपक्व हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस हार से विपक्षी दलों को सीख लेनी चाहिए कि झूठ बोलकर सत्ता पाने के दिन चले गये हैं. अगर उन्हें राजनीति में बने रहना है तो उन्हें विकास और सच्चाई के रास्ते पर आना ही होगा.