टी.पी.एस. कॉलेज, पटना के वनस्पति विभाग के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर विभाग के द्वारा क्वीज आयोजित किया गया जिसमें इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम Land Restoration, Desertification and Drought Resilience पर सम्पन्न क्वीज में एम. ए. सी. द्वितीय सेमेस्टर और चर्तुथ सेमेस्टर के विद्यार्थीयों ने भाग लिया । इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पहला विश्व पर्यावरण दिवस 1973 को मनाया गया था । पर्यावरण खतरों के बारे में और इसमें होने नुकसान को किन तरीकों से रोका जा सकता है इन चीजों के प्रति लोगों को जागरूप करने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है । दर्शनशास्त्र के अध्यक्ष, प्रो. श्यामल किशोर ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि पर्यावरण को लेकर नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है । भारत समेत विश्व भर में बायो प्रदुषण तेजी से फैल रहा है । विभागाध्यक्ष डॉ. विनय भूषण कुमार ने बताया कि बिहार के कई जिलों में भू-जल की गंभीर समस्या है । रोहतास, बांका, सासाराम, और भभूआ जैसे जिलों में भू-जल का स्तर इतना निचे चला जाता है कि अधिकांस नल को एवं कुआँ का पानी सूख जाता है । इस अवसर पर सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लिया ।