लुधियाना, निखिल दुबे : लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद स्थानीय प्रशासन फिर से सक्रिय हो गया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और रेंज एडीजी/आईजी/डीआईजी, सीपी, एसएसपी, जिलों में तैनात सभी राजपत्रित अधिकारी और पंजाब के सभी एसएचओ समेत अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। बैठक के दौरान डीजीपी ने संगठित अपराध, नशा तस्करी और आतंकवाद के खिलाफ किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पुलिस थानों में मौजूद रहने के निर्देश भी दिए।