पटना 19 जून 2024 ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि केन्द्र में एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार बिहार आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज एक बार फिर से बिहार को निराश किया है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज नालन्दा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करने राजगीर आए थे तो लोगों को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाने में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। खास तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समर्थन देने से हीं केन्द्र में एनडीए की सरकार बनी है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री जी जब पहली बार बिहार आ रहे हैं तो निश्चित रूप से बिहार के लिए कोई तोहफा जरुर लाए होंगे। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस नालन्दा विश्वविद्यालय के नए भवन का वे लोकार्पण करने आए थे वह राजद के समर्थन वाली केन्द्र की यूपीए सरकार की देन है। यूपीए सरकार के समय हीं संसद द्वारा 2010 में पारित ‘ नालन्दा विश्वविद्यालय विशेष अधिनियम ‘ के द्वारा इसकी स्थापना की गई है। पर प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में एक बार भी इसका उल्लेख नहीं किया। और न इस विश्वविद्यालय के लिए हीं कोई विशेष पैकेज देने की बात कही।राजद प्रवक्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी भी पता नहीं किस मजबूरी में प्रधानमंत्री जी के समक्ष पहले की तरह खुले मंच से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग अब नहीं करते हैं। जबकि अब तो नीतीश कुमार जी के समर्थन से हीं नरेन्द्र मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बने हैं। प्रधानमंत्री जी जब पटना विश्वविद्यालय आए थे तो मुख्यमंत्री जी ने पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की थी हालांकि प्रधानमंत्री जी ने उनके मांग का कोई नोटिस नहीं लिया था और न अबतक हीं लिया है। हालांकि पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा करने का आज एक अच्छा अवसर था।