Kaushlendra Pandey /पतंजलि योग समिति एवं बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 10वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया. बिहार-झारखण्ड के वरिष्ठ राज्य प्रभारी श्री अजित कुमार जी की अध्यक्षता में, पतंजलि योग समिति और बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ । मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री माननीय श्री सुरेंद्र मेहता जी रहे । इस अवसर पर उन्होंने योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी और योग को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में लगभग 2000 लोग भाग लिए, जिसमें बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बच्चों ने अनेक सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। अजित कुमार जी ने लोगों को योग दिवस के योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया और योग के महत्व को समझाने का प्रयास किया एवं अपील की कि वे अपने परिवार और दोस्तों को भी योग के लाभों के बारे में बताएं और उन्हें भी योग सीखने के लिए प्रेरित करें।इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के महत्व और लाभों को आम जनता तक पहुचाना था। यह दिखाने के लिए कि योग सिर्फ शारीरिक फायदे नहीं देता बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।अन्य अतिथित्व धर्मनाथ प्रसाद (बार कौंसिल, बिहार), डॉ पंकज मणि, डॉ एसबी मिश्रा (पतंजलि वेलनेस, पटना), चंद्रशेखर प्रसाद ( सचिव बिहार योगासन) , डॉ रानी कुमारी (संयुक्त सचिव बिहार योगासन), बिनोद कुमार (सोशल मीडिया प्रभारी), नूतन जी (महिला प्रभारी पतंजलि ), आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में योग के प्रचार- प्रसार हेतु योग में उत्क्रिस्ट सेवा देने वाले कार्यकर्ता सुनील कुमार,संजय कुमार, श्यामनंदन , नरेश जी, नूतन जी, रीना श्रीवास्तव, पार्वती जी, विणा जी,संतोष कुमार, आदि लोगो को प्रसस्ति पत्र द्वारा खेल मंत्री बिहार सरकार के हाथो पतंजलि संगठन पटना द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह ने योग की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया और योग के माध्यम से स्वस्थ और सकारात्मक जीवन को प्रोत्साहित किया।