लखनऊ: सीआरपीएफ लखनऊ के गोमती नगर स्थित मध्य सेक्टर मुख्यालय में 21 जून 2024 को पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास से 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन श्री सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 6 बजे से किया गया तथा श्री सतपाल रावत ने बताया कि फोर्स में हम सभी शारीरिक अभ्यास और पीटी तथा परेड करते हैं और इसके साथ ही निरंतर योग एवं प्राणायाम भी करते हैं। इससे फोर्स में जवानों को तनावमुक्त रहकर निरोगी बने रहने में सहायता मिलती है। फोर्स में योग को अपने नियमित किया-कलाप में शामिल करते हुए इसे अपना जीवन पद्धति बनाया गया है। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की विरासत है जोकि हमारे मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है और यह पूरी मानवता के लिए है। आज के इस कार्यक्रम में अधिकारियों एवं जवानों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इसे एक उत्सव के रूप में मनाया गया तथा विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास किया गया और यह निश्चय किया गया कि न केवल स्वंय बल्कि अपने परिवारजनों एवं मित्रों तथा समाज को योग से जोड़ेंगें तथा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के थीम “स्वंय तथा समाज के लिए योग” को अपने जीवन में चरित्रार्थ करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस सेक्टर के अधीन आने वाले यूनिटों एवं विभिन्न कार्यालयों में भी इसे उत्साहपूर्वक मनाने का दिशा-निर्देश दिया गया है तथा आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए बैनर एवं पोस्टरों तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी माध्यम बनाया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस आयोजन में श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री एच० के० कनौजिया, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं श्री सुनील कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक के साथ-साथ सभी राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य रैंक के जवानों ने भाग लिया।