डॉ. संजीव सिंह की रिपोर्ट /राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ में समर कैंप 2024 मिशन लाइफ के तहत 3 जुलाई 2024 को ,ई कचरा कम करें विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ,आज 600 छात्र छात्राओं के द्वारा मिशन लाइफ के तहत शपथ लिया गया , जिसमें पर्यावरण को कैसे बचाया जाए कैसे अच्छा से लाभ पहुंचाया जाए , प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं आज मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया ऐसी वस्तुएं अब धीरे-धीरे मानव के लिए संकट का द्वार खोल रहा है बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं मिशन लाइफ के द्वारा इको क्लब एवं युवा क्लब के द्वारा रचनात्मक और सृजनात्मक कार्य किया गया है जिसमें करीब 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी छात्र के रूप में भाग लिया, युवा क्लब के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिंह और ईको क्लब के अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया, वर्तमान आधुनिक युग में ई कचरा एक समस्या बनता जा रहा है जिसके कारण भारत की मिट्टी अपनी फसल सब पर उसके कुप्रभाव पर रहा है आज मोबाइल प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में है और तकनीक के कारण 4G 2G 3G के कारण 1 साल या 2 साल में मोबाइल वर्तमान व्यवस्था में एक समस्या बनता जा रहा है ई कचरा का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है , राजकीयकृत उच्च माध्यमिक फुलवारी शरीफ के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्लास्टिक के बोतल जिससे एक से एक उपयोगी पर्यावरण पेड़ पौधे को लगाने के लिए उपयोग कर एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया.