डॉ. संजीव सिंह की रिपोर्ट /राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ में समर कैंप 2024 के तहत मिशन लाइफ के अंतर्गत आज दिनांक 4 जुलाई 2024 को * कचरा कम फैलाए,* विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीब 140 छात्र-छात्राओं में भाग दिया कचरा काम करने के लिए गतिविधियों का आयोजन विद्यार्थियों में कचरे की समस्या की गंभीरता और इसके पर्यावरण प्रभाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करता है विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच कई गतिविधियों का आयोजन किया गया पहले गतिविधि साफ सफाई अभियान आयोजित करना दूसरी गतिविधि कचरा पृथक्करण सीखना तीसरी गतिविधि दो डस्टबिन रखना चौथी गतिविधि कॉलेज में कंपोस्ट पिट बनाना पांचवी गतिविधि किचन गार्डन में कंपोस्ट का उपयोग करना छठी गतिविधि पुनर्चक्रीट कचरे से कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इको क्लब के अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ के युवा क्लब के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिंह के द्वारा मंच का संचालन किया गया,आज आज छात्रों के द्वारा गीला कचरा और सूखा कचरा के अलग-अलग डस्टबिन बनाए गए कुछ छात्रों ने गीत और कविता के माध्यम से जन जागरूकता के अभियान को प्रारंभ किया डॉ संजीव कुमार सिंह के द्वारा जैविक कृषि एवं कचरा से संबंधित विषय पर अच्छी शोध को प्रस्तुत किया गया पुराने कपड़े खिलौने फर्नीचर का दान किया जाए जिससे किसी को ऐसी वस्तुएं काम में आए और आपके लिए कचरा नहीं हो ऐसा भी विचार प्रस्तुत किया गया.