प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ में समर कैंप मिशन लाइफ के तहत आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को जल संरक्षण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. और छात्रों को इसमें योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय एवं घरेलू स्तर पर जल संचय को बढ़ावा देने से परिवार एवं समुदाय को जल संकट से बचाया जा सकता है. इससे विद्यालय परिवार एवं समाज को शुद्ध जल की प्राप्ति निरंतर होती रहेगी, छात्र-छात्राओं के बीच कई महत्वपूर्ण गतिविधि एवं उनके समझ को विकसित करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया गया. इको क्लब के अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार शर्मा के द्वारा पहले गतिविधि विद्यार्थियों के बीच जल संरक्षण की जागरूकता पर एक प्रयोग और उसकी आवश्यकता का वर्णन किया गया, विद्यालय में जल संरक्षण क्लब और जल की शुद्धता जांच करें. इस पर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा प्रकाश डाला गया जिससे की हरियाली हो और पानी का सही सदुपयोग हो बागवानी में समझदारी हो तो पानी का सही सदुपयोग होगा जिससे पानी का जमीनी स्तर भी ऊंचा रहेगा, विद्यालय की छात्रा के द्वारा जल के उपयोग पर कई कविता कहानी का सुंदर वाचन किया गया। विद्यार्थियों के व्यक्तिगत जीवन में जल संरक्षण की आदत कैसे विकसित करें इस पर भी प्रकाश डाला गया, विद्यालय अथवा घरों से निकलने वाले जल को पोषण वाटिका से जोड़े इससे विद्यालय परिसर में जल आपूर्ति के साथ-साथ विद्यालय साफ सुथरा भी दिखेगा पानी की एक-एक बूंद कीमती है और इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जितना हो सके पानी की बर्बादी से बचा जाए विद्यालय ने ऐसा करने के लिए सब विद्यार्थियों को जागरूक किया बच्चे अपनी बोतल गिलास में केवल उतना ही भर जितना उन्हें पानी की जरूरत है अभी वर्तमान समय में मानसून प्रारंभ भी है चारों ओर हरियाली वातावरण सुकून है लेकिन यही एक महीना पहले हम सभी बिहारवासी पटना वासी पूरे भारतवासी गर्मी के प्रकोप से प्रताड़ित थे ऐसे में हम सभी शिक्षकों छात्रों अभी आपको का कर्तव्य बनता है कि पानी बचाएं जीवन बचाएं जय भारत जय बिहार.