पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि हर मुद्दे पर झूठ बोल-बोलकर तेजस्वी यादव ने राजद को ‘रोजाना झूठ बोलने वाला दल’ बना दिया है. जनसेवा के काम इनसे होते नहीं, इसीलिए यह लोग हर दिन एक नये झूठ के सहारे जनता को भरमाने की कोशिश करते रहते हैं. यह लोग जान लें कि झूठ के साबुन से उनके जंगलराज की कालिख मिटने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि वास्तव में नीतीश राज में बिहार की बदली फिजा राजद को रास नहीं आ रही है. Led के प्रकाश से जगमगाते बिहार को यह वापस लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं. 5जी, बिजली, बेहतरीन सड़कें और सुरक्षित वातावरण को यह विकास नहीं मानते. गरीबों-पिछड़ों और अतिपिछड़ों को नीतीश राज मिला आरक्षण और उनका हुआ सशक्तिकरण देख कर राजद के युवराज का कलेजा फटता है. यही वजह है कि यह लोग आज नीतीश कुमार जैसे जनप्रिय नेता के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हकीकत में तेजस्वी राजनीतिक अपरिपक्वता का पूरी तरह शिकार हो चुके है, इसीलिए उनके सलाहकार जो लिख कर दे देते हैं उसे ही पढ़ कर यह अपनी राजनीतिक दुकानदारी चला रहे हैं.जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी को समझना चाहिए कि नीतीश राज में हुए बिहार में हुए ऐतिहासिक बदलावों और विकास कार्यों की साक्षी खुद बिहार की जनता है. ऐसे में उनके झूठ पर भला कौन विश्वास करेगा. इसके अलावा जनता जानती है कि राजद के लिए विकास का मतलब अपराधियों और नक्सलियों का विकास रहता है. उद्योग के नाम पर राजद को सिर्फ रंगदारी और अपहरण उद्योग की याद आती है. इनके लिए स्कूटर पर भैंस व अन्य मवेशी ढ़ोना ही क्रांति थी और हत्या ,लूट,बलात्कार, अपहरण, नरसंहार, जातीय भेदभाव आदि सामान्य बातें थीं. लोग जानते हैं कि जिनके राज में पशुओं का चारा और रोड का अलकतरा तक सुरक्षित नहीं रहता था, उन्हें नीतीश राज में हुआ विकास दिख भी नहीं सकता.