Kaushlendra Pandey /समीक्षात्मक बैठक के दौरान कनीय अभियंता के द्वारा बताया गया कि स्टेशन फीडर रोड में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कम्पनी, दयाल हाईटेक इंजिनियरिंग प्रा0लि0 के कर्मी एवं वन विभाग के कर्मी द्वारा हरे-भरे महोगनी के पेड़ काटकर रात्रि में चुरा कर चॉदमारी में ले जाया गया और तहकीकात के दौरान ज्ञात हुआ कि वन विभाग के कर्मी सकल राम के द्वारा महोगनी का पेड़ दरवाजे पर रखा गया है। जिसका फोटोग्राफ्स भी लिया गया है। मा0 अध्यक्ष जिला परिषद् द्वारा रोष व्यक्त करते हुए बताया गया कि दिनांक- 10.07.2024 को मैने स्वयं पेड़ काटते हुए देखा और कार्रवाई हेतु उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद् को लिखा उसके पश्चात DDC ने भी निमार्ण कम्पनी को काटे गये वृक्षो का भंडारण जिला परिषद् कार्यालय में कराने का निर्देश दिया बावजूद इसके एक तो जिला परिषद् के बिना अनुमति के तथा दुसरे मना करने के बाद भी पेड़ चुरा कर ले जाना बहुत गंभीर विषय है। मा0 अध्यक्ष ने इस संबंध में हरे वृक्ष काटने के विरूद्ध जिलाधिकारी तथा वन विभाग पटना को संसूचित करने का निदेश दिया है। श्रीमति ममता राय, मा0 अध्यक्ष जिला परिषद् ने यह भी कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल निर्माण कम्पनी द्वारा पूर्व में भी दो पेड़ काट कर जिला परिषद् कार्यालय में न भंडारित कर कही गायब कर दिया गया है। उन्होने चिन्ता व्यक्त करते हुए उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निर्माण कम्पनी एवं वन विभाग के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए सख्त निदेश दिया है।