Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि बिहार में लगातार बढते अपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था तथा राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ इंडिया गठबंधन के द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई, 2024 को पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च किया जाएगा। प्रतिरोध मार्च के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा संयुक्त रूप से मांगो से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।एजाज ने आगे बताया कि पटना में भी कल राजद के जिला कार्यालय विधायक फ्लैट ,वीरचंद पटेल पथ से सुबह 10:00 बजे शुरू होगा । जो पटना के डाक बंगला चौराहा होते हुए जिला समाहरणालय (हिंदी भवन ) तक जाएगा। इन्होंने यह भी बताया कि इस मार्च में महागठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता भी भाग लेंगे।