Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिये जाने पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का बयान बिहार के साथ भाजपा के द्वारा जो पहले से खेल खेला जा रहा था ,उसी का ही परिणाम है। इन्होंने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती है कि बिहार और बिहार के लोगों को विकास की श्रेणी में शामिल किया जाए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज मिले इसलिए कुछ दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी से बयान दिलवाकर भाजपा ने अपने मकसद को साफ कर दिया था।अब नीतीश कुमार जी और जनता दल यूनाइटेड के नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए की बिहार के साथ अन्याय करने वाली केंद्र और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति उनकी क्या सोच है। इन्होंने ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी जी ने जो सुझाव दिया था नीतीश कुमार जी को कि इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाएं और अब समय आ गया है नीतीश जी और अपना मंतव्य स्पष्ट करें और केंद्र सरकार को जवाब दें कि वह चाहते क्या हैं। अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देता है तो नीतीश कुमार इस्तीफा करें।
